फतेहपुर, नवम्बर 1 -- फतेहपुर। विकास के नाम पर करीब नौ लाख के हेरफेर में बहुआ ब्लाक कठवारा और देवगांव ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगाते हुए त्रिस्तरीय समिति गठित की गई है। दोनों ग्राम पंचायतों में तैनात रहे तत्कालीन व मौजूदा सचिवों की भी गर्दन फंस गई। चारों सचिवों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई चल रही है। डीपीआरओ उपेन्द्र कुमार ने बताया कि बहुआ ब्लाक के ग्राम पंचायत कठवारा निवासी सत्यवान ने डीएम से शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान भीम सिंह ने हैंडपंप व सोलर के मरम्मत के नाम पर करीब पांच लाख निकाल कर हजम कर गए है। डीएम ने पीडी की अगुवई में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया था। टीम की जांच में ग्राम प्रधान, तत्कालीन सचिव राजकुमार व मौजूदा सचिव उमेश कुमार दोषी पाए गए है। सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था लेकिन किसी के द्वारा स...