कानपुर, दिसम्बर 5 -- मंगलपुर थाना क्षेत्र के कठरा गांव में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से दीवार के सहारे तीन घरों में घुसकर कर बक्सों व अलमारी के ताले तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी की। चोरी की सूचना पाते ही मंगलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। मंगलपुर थाना क्षेत्र के कठरा गांव निवासी राजाराम ने बताया कि जब वह घर के बाहर व कमरे में पुत्र भूपेंद्र, उपेन्द्र पत्नी वंदना सो रहे थे। तभी रात्रि में चोरों ने छत पर जाकर जीने के सहारे घर में घुसकर बक्से के ताले तोड़कर सोने की जंजीर, अंगूठी, हार व 60 हजार रुपए चोरी कर लिए। वहीं शिवध्यान चन्द ने बताया कि जब वह घर के बहार बरामदे में व उनकी पत्नी सरिता, बेटी योग्यता, कार्तिक कमरे में लेटी थी, तभी चोरों ने घर के पीछे से जीने के सहारे आंगन में आकर कमरे में रखे बक्सों का ताला तोड़क...