प्रयागराज, नवम्बर 19 -- गोविन्दपुर स्थित सेंट पीटर्स एकेडमी में बुधवार को वार्षिकोत्सव 'उड़ान' की धूम रही। उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि राजीव शुक्ला और विद्यालय प्रबंधक अब्दुल रफीक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने स्वागत गीत के बाद 'रावण एक्ट', गणेश डांस, कठपुतली नृत्य, स्टेट फेस्टिवल डांस, बैंड की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके अलावा मैक बेथ नाटक, फैशन शो, मेरी मां, फिर हेरा-फेरी, महारास आदि कार्यक्रमों ने वाहवाही बटोरी। प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अमित कुमार उपाध्याय, बब्लू दुबे एवं गिरधारी सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...