सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- श्री भगवती मेला समिति के सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित कठपुतली नृत्य व पेपेट शों में एंकर सद्दाम कोहिनूर की प्रस्तुति का दर्शकों ने जमकर आनन्द लिया और बच्चों ने बढचढ कर भाग लिया। इस दौरान लोकहितैषी व ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभित विवि के रजिस्ट्रार महिपाल सिंह और विशिष्ट अतिथि एचआर इंटर कालेज की प्रबन्ध समिति सदस्य मुकेश गुप्ता, अनुप गुप्ता व मणि सिंघल और इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष निशा गुप्ता, अनुराधा शर्मा और नमिता सिंघल रही। एंकर के साथ ताल में ताल मिलाने वाले बच्चों निशिका परी, अयांश पटेल व अयांश गर्ग को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने भगवती मेला समिति द्वारा सांस्कृतिक पंडाल में लोककला को जीवंत रखने वाले कठपुतली व जादु के कार्यक्रमों का प्र...