मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बच्चों को कठपुतली की मदद से पढ़ाने की तैयारी की जा रही है। कठपुतली कला से सभी विषयों को पढ़ाने के लिए शैक्षणिक स्क्रिप्ट तैयार किया जाएगा इसकी पहल केंद्रीय सांस्कृतिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीसीआरटी) ने की है। सीसीआरटी की ओर से पाठ्यक्रम में शामिल सभी विषयों को कठपुतली के जरिए पढ़ाने के लिए सहायक सामग्री बनाई जाएगी इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले साहित्य और कला विषयों को पढ़ाने के लिए कठपुतली का उपयोग किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए मुजफ्फरपुर समेत छह जिलों के शिक्षकों का चयन किया गया है। 19 जून से ट्रेनिंग की शुरुआत होगी। शिक्षा में कठपुतली बनेगी माध्यम विषय पर आयोजित होने वाली प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षकों को बताया जाएगा कि अलग-अलग विषयों की शिक्षण सामग्री किस तरह तै...