बागेश्वर, दिसम्बर 15 -- जन संघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना की एक बैठक में क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने की। बैठक के दौरान क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, रोजगार तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति पर गहन विचार-विमर्श हुआ। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से कई समस्याएं प्रशासन के संज्ञान में लाई जा रही हैं, लेकिन अब तक ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। इससे आम जनता में असंतोष बढ़ता जा रहा है। बोहला अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सक नहीं हैं। इस कारण बीमार लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। बिलौना-सिमतोली मोटर मार्ग कट गया है, लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिल सका है। समिति ने निर्णय लिया कि यदि संबंधित विभागों द्वारा शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो जन संघर्ष समिति आ...