बागेश्वर, नवम्बर 15 -- जन संघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना की बैठक में कठपुड़ियाछीना को विकास खंड का दर्जा देने की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन का निर्णय लिया। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कठपुड़ियाछीना को विकास खंड का दर्जा देने की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनता पूर्व में कई बार आंदोलन कर चुकी है। हर बार उन्हें झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं तथा विकास खंड बनाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि विकास खंड का दर्जा न मिलने के कारण उन्हें कई किमी दूर जाना पड़ता है। बैठक में वक्ताओं ने लोनिवि द्वारा बिलौना-सिमतोली मोटर मार्ग के प्रभावित काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग की। समिति ने जनपद में खनन बंद होने के कारण अल्मोड़ा मैग्नेसाइट के कर्मच...