बागेश्वर, फरवरी 18 -- अराजक तत्वों ने रविवार की देर शाम कठपुड़ियाछीना के जंगल में आग लगा दी थी। वन विभाग ने किसी तरह काबू पाया, लेकिन दो दिन बाद मंगलवार को फिर आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। रविवार शाम से बागेश्वर रेंज के कठपुड़ियाछीना के जंगलों में आग धधक गई थी। जंगल में सूखी घास होने के कारण आग तेजी से फैल गई। सूचना के बाद वन कर्मी मौके पर गए। उन्होंने आग पर काबू पा लिया। एक दिन की शांति के बाद मंगलवार को फिर से जंगल में आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अराजक तत्व जंगलों में आग लगा रहे हैं, लेकिन वन विभाग ऐसे लोगों को नहीं पकड़ पा रहा है। उन्होंने विभाग गश्त तेज करने की मांग की है। इधर रेंजर एसएस करायत ने बताया कि सूचना के बाद कर्मी आग बुझाने के लिए रवाना हो गए हैं।...