सहरसा, दिसम्बर 30 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कनरिया थाना क्षेत्र में हुए चर्चित घनश्याम चौधरी गोलीकांड में पुलिस ने घटना के महज 72 घंटों के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद किया गया है। ज्ञात हो कि बीते 24 दिसंबर की शाम कनरिया थाना क्षेत्र के कठडूमर मुरलाडीह में अपराधियों ने रामनगर निवासी घनश्याम चौधरी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल का इलाज सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में कनरिया थाने में विभिन्न धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-2) सह प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह और अंचल पुलिस निरीक्षक सिमरी बख्तियारपुर मो. शुजाउद्दीन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया ...