हल्द्वानी, जून 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। ऊर्जा निगम की लाइनें हर दिन बिजली देने में फेल हो रही हैं। बुधवार को लाइन में फॉल्ट आने से कठघरिया बिजलीघर से तीन घंटे सप्लाई बंद रही। जिससे बिजलीघर से जुड़े उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मानसून शुरू होते ही ऊर्जा निगम की आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है। बुधवार दोपहर 12 बजे लाइन में फॉल्ट आने पर कठघरिया बिजलीघर की सप्लाई बंद हो गई। इसके ठीक किए जाने के बाद तीन बजे दोबारा सप्लाई शुरू हुई। हर दिन फेल हो रही बिजली आपूर्ति से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। विभागीय कार्यप्रणाली के खिलाफ लोगों में आक्रोश बना हुआ है। ऊर्जा निगम के ईई बेगराज सिंह ने बताया कि लाइन में फॉल्ट आने पर आपूर्ति बाधित रही। इसे ठीक किए जाने के बाद सप्लाई शुरू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...