हल्द्वानी, जुलाई 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता। ऊर्जा निगम की बिजली कटौती एक बार फिर से परेशानी बनने लगी है। गुरुवार को मेंटेनेंस कार्य किए जाने से कठघरिया बिजलीघर से चार घंटे बिजली की सप्लाई बंद रही। जिससे उमस के मौसम में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मानसून के मौसम में अब ऊर्जा निगम का मेंटेनेंस कार्य बिजली कटौती का कारण बन गया है। गुरुवार को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक कठघरिया बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य किए जाने से सप्लाई बंद की गई। उपखंड अधिकारी बीबी जोशी ने बताया कि लाइन से टकरा रही पेड़ की टहनियां हटाने से लिए सप्लाई बंद रखी गई। काम पूरा होते ही आपूर्ति शुरू कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...