हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। विधायक बंशीधर भगत ने शुक्रवार को कठघरिया-पनियाली सड़क चौड़ीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। 2.21 करोड़ से करीब दो किमी लंबे मार्ग में चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण, पार्टी पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। लोगों ने विधायक भगत का स्वागत किया और सड़क निर्माण को लेकर आभार जताया। लोगों कहा कि यह सड़क लंबे समय से अत्यंत संकरी और खराब हालत में थी। जगह-जगह गड्ढों के कारण वाहनों का संचालन मुश्किल था। बारिश के दिनों में आवागमन लगभग बाधित हो जाता था। स्कूल जाने वाले बच्चों, किसानों, मरीजों और दैनिक यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। विधायक भगत ने कहा कि वे लगातार इस दिशा में प्रयासरत थे। इस सड़क के च...