मोतिहारी, नवम्बर 30 -- कोटवा, निज संवाददाता। दुर्घटना के लिहाज से खतरनाक बनते जा रहे एनएच के दिपउ कट को बंद करने का प्रयास एनएचएआई द्वारा पूर्व में कई बार किया जा चुका है। कई मौके पर ग्रामीणों के विरोध के कारण बंद नहीं हो सका। विगत 12 अप्रैल को एक बार फिर एनएचएआई द्वारा उक्त कट को बंद करने का प्रयास किया गया। इस दौरान मशीन सहित अन्य सामग्री के साथ लोहे का गार्डर लगा कर कट को बंद कर दिया गया। कल्याणपुर के तत्कालीन विधायक मनोज कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और कट को जनहित में बंद नहीं करने का विरोध करने लगे। विधायक ने कट बन्द नहीं कर फ्लाई ओवर बनाने की मांग करने लगे। भारी विरोध के बीच एनएचएआई द्वारा गाड़े गए गार्डर को उखाड़ कर ले जाया गया। इस को लेकर कल्याणपुर विधानसभा से राजद के तत्कालीन विधायक सह पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ...