बिजनौर, मई 3 -- कोटद्वार-दिल्ली हाईवे किरतपुर-नजीबाबाद के बीच गांव मोचीपुरा के सामने हाईवे पर दिए गए कट बंद करने का विरोध करते हुए भाकियू कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए। पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एनएच अधिकारियों को पूर्व ग्राम प्रधान जय सिंह के साथ ग्रामीणों ने मोर्चा लेते है रोक दिया और भाकियू पदाधिकारियों को सूचना दी। कट बंद करने की सूचना मिलते ही भाकियू के आक्रोशित पदाधिकारियों ने मौके की तरफ कूच करना शुरू कर दिया। भाकियू के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के पहुंचने की सूचना मिलते ही एसडीएम नजीबाबाद विजय शंकर और पुलिस क्षेत्र अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों के साथ वार्ता की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण और भाकियू नेता बाबूराम तोमर समेत अनेक कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद हैं और कट को बंद करने का विरोध कर रहे हैं।

हिंदी हिन्द...