फिरोजाबाद, जुलाई 13 -- फिरोजाबाद। सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत विद्युत विभाग की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब शनिवार को चलाए गए अभियान के तहत तीन दर्जन से अधिक मकान पर बिजली की चोरी होते हुए पकड़ ली। अधिशासी अभियंता ग्रामीण क्षेत्र के निर्देशन में चले अभियान में विभाग को कई उपभोक्ता ऐसे मिले, जो कनेक्शन कटने के बाद अतिरिक्त केबल डालकर बिजली की चोरी कर रहे थे। विद्युत चोरों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता राहुल अग्रवाल ने बताया कि अधिशासी अभियंता अभिषेक सिंह के निर्देश पर ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिनके कनेक्शन बकाया होने पर काट दिए गए हैं। अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने दबरई में 10, नगला चूरा क्षेत्र में आठ, सैंगई बिजली घर के अंतर्गत 10 एवं मटसेना ब...