कन्नौज, जुलाई 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। मोहर्रम के जुलूस को लेकर कोतवाली में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ अधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान लोगों ने सदरजहां के सामने जीटी रोड हाईवे पर बंद किए गए कट को खुलवाए जाने की बात रखी। एसडीएम ने बताया कि इसके लिए वह एनएचएआई के अधिकारियों से बात करेंगे। मोहर्रम के ताजिए का जुलूस निकालने को लेकर अधिकारियों ने बुधवार को कोतवाली में मुस्लिम समाज के सम्रांत लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान मो.कामरान व अन्य लोगों ने जीटी रोड हाईवे पर 24 मई को सदरजहां के सामने बने कट को बंद करा दिए जाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि इस कट के बंद कर दिए जाने से सबसे ज्यादा दिक्कतें मुस्लिम समाज के लोगों को उठानी पड़ रही हैं। किसी भी परिवार में मिट्टी हो जाने पर उसे कब्रिस्तान तक ले जाने के लिए अब समाज के लोगों को काफी लंबा चक्कर ल...