रुद्रपुर, दिसम्बर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा नगर निगम रुद्रपुर ने बुधवार को निगम में कार्यरत कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि सफाई कर्मी वर्षों से नियमितीकरण की उम्मीद में कार्य कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा कट ऑफ डेट 2018 के कारण बड़ी संख्या में कर्मचारी इस लाभ से वंचित हैं। संघ ने मांग की कि नियमितीकरण प्रक्रिया में कट ऑफ डेट को वर्ष 2025 तक बढ़ाया जाए, ताकि 2018 के बाद सेवा में आए और 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके कर्मियों को भी स्थायीकरण का अधिकार मिल सके। पदाधिकारियों ने कहा कि नगर निकायों में लंबे समय से मेहनत कर रहे सफाई कर्मचारी अस्थायी व्यवस्था में काम करने को मजबूर हैं, जिससे उनका भविष्य अनिश्चितता में है। डेट में संशोधन ...