हजारीबाग, फरवरी 6 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय कार्यालय प्रांगण में ग्रामीणों के द्वारा, एनटीपीसी से कट ऑफ डेट की सीमा वर्तमान समय से लागू करने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में जुगरा, आराहारा, चेपकला, चेपाखुर्द आदि गांव के कई लोग शामिल हुए। मौके पर नकुल महतो ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती हमें अपनी लड़ाई जारी रखने की जरूरत है, वर्तमान समय के हिसाब से कंपनी को कट ऑफ डेट निर्धारित करना ही होगा। ताकि विस्थापन का लाभ सभी 18 वर्ष के युवाओं को परिवार के रूप में मान्यता मिल सके। दीपक दास ने कहा कि बड़का गांव में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसके कारण युवा वर्ग भटक रहे है कंपनी आएगी तो नौकरी देगी। कंपनी को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । निर्धारित तिथि के अनुसार कट ऑफ डेट लागू करने क...