ग्वालियर, सितम्बर 17 -- ग्वालियर में नाबालिग को कट्‌टे की नोंक पर अगवा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। हैवानों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी। जिससे डरकर वह चुप रही। वे उसे बार बार मिलने के लिए बुलाने लगे। जिससे परेशान होकर नाबालिग ने परिजन को सारी बात बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर हजीरा थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह घर से नाश्ता लेने के लिए निकली थी। लौटते वक्त चार शहर का नाका के पास उसे राहुल लोधी और कल्लू खां मिले। उन्होंने उसे कट्‌टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। फिर जबरदस्ती एक्टिवा पर बैठा लिया। यह भी पढ़ें- एक और निर्भया, मंदिर गई बच्ची से दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट से खून; हाथ भी तोड़ागैंगरेप के बाद धमकी दोनों आरोपी नाबालिग को लेकर भि...