गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) सोहना को अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले नेटवर्क पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने दो कुख्यात आरोपियों को काबू किया है, जिनके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बुधवार को अपराध शाखा सोहना की टीम ने मुंबई हाईवे एक्सप्रेस सोहना-बल्लभगढ़ रोड के नजदीक से एक व्यक्ति को अवैध हथियार सहित पकड़ा। उसकी पहचान 38 वर्षीय आजाद निवासी चिली पलवल के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से अवैध कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद होने के बाद उसके खिलाफ पुलिस थाना सदर सोहना में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी भी काबू अपराध शाखा सोहना की टीम ने गिरफ्तार आरोपी आजाद को अवै...