गिरडीह, जून 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एक लोडेड देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली के साथ दो अपराधियों को पकड़ा गया है। पकड़े गये दोनों अपराधी एक टोटो पर बैठकर पचंबा थाना क्षेत्र के पेसराबहियार में सवारियों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट कर रहे थे। पुलिस ने अपराधियों का टोटो भी जब्त किया है। पकड़े गये अपराधियों में पचंबा थाना क्षेत्र के आजाद नगर भंडारीडीह निवासी जाहिद अंसारी एवं नगर थाना क्षेत्र के झरियागादी गिरिडीह रेलवे स्टेशन के नजदीक के निवासी अनिकेत कुमार तांती को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना पर पुलिस को यह सफलता मिली है। एसपी डॉ बिमल कुमार ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी। कैसे पकड़े गए अपराधी: एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पचंबा थाना क्षेत्र के पेसराबहियार में दो युवक एक टोटो वाहन संख्या जेएच11एटी/7426 में बैठक...