पूर्णिया, फरवरी 19 -- कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, जेल जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एककट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला थी कि रामपुर तिलक में हाहा नाला पुल के पास कुछ लोग अपराध की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के सत्यापन को लेकर सशस्त्र बल के साथ वहां से पिंटू कुमार एवं जनक कुमार को पकड़ा गया। दोनों की विधिवत तलाशी लेने पर पिंटू कुमार पिता रामकृष्णा मंडल के कमर से एक कट्टा, 8 एमएम की एक गोली तथा रियलमी एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ वहीं जनक कुमार पिता महानंद मंडल के पास से दो एंड्राइड मोबाइल एवं 8 एमएम की एक गोली बरामद मिला। दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्...