समस्तीपुर, मई 25 -- रोसड़ा, एक प्रतिनिधि। बीते शुक्रवार को शहर के एसबीआई मुख्य शाखा के पास से असलहा के साथ धराये तीन बदमाशों को रोसड़ा पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है। एसआई अनिश कुमार के द्वारा आवेदन देकर धराये तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि धराये बदमाशों में थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड नं 03 निवासी संजय यादव का पुत्र गुलशन कुमार, इसी थाना के महेशपुर रमेश राउत का पुत्र विकास कुमार तथा इसी गांव के संजय कुमार पाल का पुत्र राकेश कुमार रमन शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सबों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक छोटी कैची, एक बाइक व चार मोबाइल बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि क्राइम प्रिवेंशन को लेकर शहर के बैंक शाखाओं व अन्य वित्तीय संस्थानों की चलायी जा र...