जहानाबाद, नवम्बर 22 -- रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के तीन युवक एक साथ बैठककर फिल्मी अंदाज में कट्टा लहराने का सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो को हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो मामले में थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि उक्त युवक के कट्टा लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर पूर्व में भी वायरल होने का मामला पुलिस के संज्ञान में आया है। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल करना एक संज्ञेय अपराध है। पुलिस जांच में जुट गई है। शीघ्र उक्त युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...