मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाने के एक गांव में देसी कट्टा से केक काटने के वायरल वीडियो मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें शर्मिला कुमारी, नीरज कुमार व रवि कुमार कुमार शामिल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शर्मिला कुमारी व उसके चचेरे भाई नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि उसके चचेरे भाई नीरज कुमार के बर्थडे के दौरान उसके हाथ में जो कट्टा दिख रहा है, वह रवि कुमार ने दिया था। थानेदार ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...