मधेपुरा, जुलाई 5 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।खोखसी पंचायत के अमौना चांय टोला में देर रात चोरी - छिपे घर घुसे एक युवक को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के पास से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी विमल कुमार बगल के रामगंज गांव का रहने वाला है। बताया गया कि पूर्व में आरोपी युवक का प्रेम-प्रसंग अमौना चांय टोला की एक लड़की से चल रहा था। युवती के परिजनों को जब प्रेम-प्रसंग के बारे में जानकारी मिली तो उन लोगों ने उसकी शादी भागलपुर जिले में करा दी। शादी के बाद युवती अपने ससुराल चली गयी। सात महीने बाद युवती के मायके आने की भनक लगते ही आरोपी युवक आग्नेयास्त्र से लैस होकर देर रात युवती के घर में घुस गया। संयोगवश घर वालों को उसके बारे में पता चल गया। परिजनों के हल्ला करने पर ग्रामीण जमा हो गए। युवक को पकड़ कर पुलिस को सूचना ...