पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक कट्टा एवं पांच कारतूस के साथ मधेपुरा समेत पूर्णिया के छह बदमाशों को कटिहार मोड़ टीओपी एवं सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक कार बरामद किया है। धराए बदमाशों ने पुलिस के समक्ष लूट की घटना को अंजाम देने की योजना की बात कबूली है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सदर थाना के कालीजान निवासी धीरेन साह, मीरगंज थाना के मीरगंज वार्ड वार्ड नंबर 14 मो अलीशेर, जलालगढ़ थाना के जलालगढ़ हरिश्चंद्रपुर निवासी मो बबलू जमादार, मीरगंज थाना के रंगपुरा वार्ड 16 निवासी मो जुनैद, मधेपुरा जिले के चौसा थानान्तर्गत दीवान टोला चंदा निवासी मो राहुल एवं केनगर थाना के मुगलटोली निवासी शेख मंजर के रूप में की गई है। सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जमील अख्तर ने बताया कि ...