मोतिहारी, जून 30 -- चकिया,एक संवाददाता । पुलिस को अपराधियों के खिलाफ रविवार को एक बड़ी सफलता मिली। अवैध एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस व चाकू के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया । गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत थाना करजा के गांव भतोना निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार बदमाश थाना क्षेत्र अंतर्गत बांस घाट में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था । प्रभारी थानाध्यक्ष गौरव कुमार दल बल के साथ उक्त स्थान पर छापामारी कर हथियार के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। । छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई राजकुमार राजू व पीएसआई मौसम कुमार व कुणाल किशोर समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे ।दूसरी ओर पुलिस ने अभियान चला...