मोतिहारी, जनवरी 14 -- केसरिया। केसरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सिसवा पटना पेट्रोल पंप के समीप से दो बदमाशों को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि एक बदमाश रंजन कुमार फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाशों में रूपेश कुमार सिसवा पटना का रहने वाला है। जबकि निशांत कुमार हाजीपुर का रहने वाला है। दोनों गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक नाली बंदूक, चार जिंदा कारतूस के साथ दो देशी कट्टा व दो कारतूस के साथ व रामपुरी चाकू बरामद किया। दोनों गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। रूपेश कुमार के विरुद्ध में केसरिया थाने में दो अपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि निशांत के विरुद्ध केसरिया थाने में एक एवं मकेर थाने में एक मामला दर्ज है। फरार बदमाश रंजन के विरुद्ध में भी एक मामला स्थानीय थाने में दर्ज है। थानाध्यक्ष अनुज कुमा...