रांची, अगस्त 5 -- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन कट्टर शाकाहारी थे। जब भी वे रामगढ़ जिले के नेमरा गांव स्थित अपने पैतृक घर आते थे तो सादा भोजन करते थे। उनकी भाभी ने बताया कि शिबू सोरेन जमीन से जुड़े हुए थे। 8 बार सांसद और 3 बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उनमें किसी तरह काकोई बदलाव नहीं आया। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की भाभी दीपमणि सोरेन ने बताया कि उन्हें सादा भोजन पसंद था। वह मूली के पत्ते, बांस की टहनियां, बैंगन और टमाटर से बनी सब्ज़ियां बहुत पसंद आती थीं। कहा कि शिबू सोरेन जमीन से जुड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि झामुमो के सह-संस्थापक गांव में पैदल घूमते थे और लोगों का हालचाल पूछते थे। वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे। शिबू सोरेन की भाभी ने बताया कि जब भी हम रांची जाते थे तो वे बहुत खुश होते थे। बाबा हमेशा मेरी ...