ढाका, दिसम्बर 13 -- बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार दोपहर को एक सनसनीखेज घटना ने पूरे देश को हिला दिया। कट्टरपंथी इस्लामी ग्रुप 'इंकलाब मंच' के नेता और ढाका-8 निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर सिर में गोली मार दी। 30 वर्षीय हादी जुलाई 2024 के छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक था और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका निभाई थी। अब उस पर यह हमला चुनाव प्रचार के दौरान हुआ। हमले के तुरंत बाद हादी को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई। बाद में उसे परिवार की मांग पर एवरकेयर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है। उस्मान हादी बांग्लादेश में अपने भारत विरोधी रुख के लिए भी जाना जाता है। हमले...