नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को कहा कि कट्टरपंथी इस्लामी आंदोलन न केवल अमेरिका के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर और तात्कालिक खतरा हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इन आंदोलनों का मकसद सिर्फ दुनिया के किसी एक हिस्से पर कब्जा करके अपनी छोटी-सी खिलाफत बनाकर संतुष्ट हो जाना नहीं है, बल्कि वे लगातार विस्तार करना चाहते हैं। फॉक्स न्यूज से बात करते हुए रुबियो ने कहा कि कट्टरपंथी इस्लाम ने बार-बार साबित किया है कि वह दुनिया के एक कोने में सिमटकर नहीं रहना चाहता। यह अपनी प्रकृति में क्रांतिकारी है। यह फैलना चाहता है, ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों और ज्यादा से ज्यादा लोगों पर कब्जा करना चाहता है, यह पूरी दुनिया और खास तौर पर पश्चिमी सभ्यता के लिए एक स्पष्ट और वर्तमान खतरा है। और सबसे बड़ा निशाना अमेरिका है,...