जहानाबाद, फरवरी 20 -- पुलिस ने एक कारोबारी को किया गिरफ्तार हुलासगंज, निज संवाददाता पुलिस ने एक स्वीफ्ट डिजायर कार से कटौली मोड़ के पास 70 लीटर लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा कारोबारी अमरेन्द्र कुमार उर्फ गोलू को हिरासत में ले लिया। हालांकि कारवाई के दौरान एक युवक भागने में सफल हो गया। लेकिन उसकी पहचान भी हो गई है। इस संबंध में बताया गया कि आरक्षी अधीक्षक अरबिंद प्रताप सिंह के आदेश पर मंगलवार की रात वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इस बीच पुलिस को यह सूचना मिली की शराब की एक बड़ी खेप हुलासगंज थाना क्षेत्र में उतरने वाली है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार द्वारा तीन टीम का गठन कर पैनी नजर रखी जा रही थी। मिले इनपुट के आधार पर स्वीफ्ट डिजायर का पीछा किया गया जो रघुनाथपुर से कटौली पथ पर तेजी गति से भाग रही थी हालांकि पीछा करने के क्रम में बड़ी घटन...