गुड़गांव, जून 18 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पटौदी खंड के गांव भौड़ाकलां इलाके सहित आधा दर्जन गांवों में बिजली गुल होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार को गुस्साएं ग्रामीणों ने भौड़ाकलां पावर हाउस पर ताला जड़ दिया। उसकी चाबी अपने साथ लेकर चले गए। नाराज ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए पटौदी बिलासपुर रोड भी जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।बिजली विभाग के एसडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला और चाबी वापस कर दी। मंगलवार को खराब मौसम के कारण भौड़ाकलां पावर हाउस से बिलासपुर खुर्द, लांगड़ा, बिलासपुर कलां, पथरेड़ी, ऊंचा माजरा सहित कई गांवों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। रात भर तेज बारिश के बावजूद बिजली बहाल नहीं की गई। पूरी रात और अगले दिन भी बिजली न आने से लोग पीने के पानी के लिए तरस गए और उनके इन्...