देवरिया, जून 17 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से परेशान उपभोक्ताओं का धैर्य अब जवाब देने लगा है। सोमवार को देर रात तक बिजली न मिलने से नाराज उपभोकताओं ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। इससे नाराज विद्युत कर्मियों ने ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति ही ठप कर दी है। विद्युत कर्मी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े है। बरहज में विद्युत कटौती पूरे चरम पर है। लो वोल्टेज जले पर नमक का काम कर रहा है। कटौती का कोई समय नहीं है। विद्युत कटौती से त्रस्त उपभोक्ता का धैर्य अब जवाब देने लगा है। सोमवार को सुबह छह बजे लाइन कटी तो शाम को सात बजे बजे ही बिजली मिली। आते-जाते क्रम में जैसे तैसे 10 बजे तक आपूर्ति चली। इसके बाद बूंदाबांदी शुरू होते ही बिजली कट गई। रात को साढ़े ग्यारह बजे तक बिजली नह...