अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या संवाददाता। विकास भवन सभागार में मंगलवार को आयकर अधिकारी कार्यालय की ओर से स्रोत पर आयकर की कटौती व संग्रहण के प्रावधानों में हुए बदलाव पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में इसके मुख्य बड़े बकायेदारों के साथ बकाया पर भी चर्चा हुई। आयकर अधिकारी (टीडीएस) सरल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में आयकर अधिकारियों ने आयकर अधिनियम के तहत टीडीएस-टीसीएस से जुड़े प्रावधानों के प्रति टीडीएस डिडक्टर्स (स्रोत पर कर कटौतीकर्ताओ) को अवगत कराया तथा उनकी समयबद्ध जिम्मेदारियों की जानकारी दी। साथ ही स्रोत पर आयकर कटौती,कर कटौती के बाद उसको समय से सरकार के खाते में जमा करने,सही समय पर त्रैमासिक ई-फाइलिंग करने तथा गलत ई-फाइलिंग व अनुचित रिफंड के मामले में कार्यवाही की जानकारी दी। आयकर अधिकारी (टीडीएस) सरल सिंह ने टीडीएस डिफ...