देवरिया, जुलाई 23 -- महदहा(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बंसीपार के मिश्र टोला मे पिछले एक जुलाई को ट्रांसफार्मर खराब हुआ था। एक सप्ताह बाद सात जुलाई को एक ट्रांसफार्मर लगाया गया वह भी जल गया। दो सप्ताह बीत जाने पर भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इसे लेकर गांव की महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुष्पा देवी, इंद्रावती देवी, जमानती देवी, प्रेमकली, शोभा देवी आदि मौजूद रहीं। अधिशाषी अभियंता आरके मिश्रा ने प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और देर शाम तक नई ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। एक्सईएन के आश्वासन के बाद महिलाएं मानी और घर के लिए चली गई। बार-बार तार टूटने पर फूटा आक्रोश बभनौली पांडेय गांव में जर्जर विद्युत तार के कारण आपूर्ति चालू ...