बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती। यूपी राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में एक्सईएन विद्युत वितरण मंडल द्वितीय का घेराव किया। घेराव के दौरान उन्होंने कटौती और आपूर्ति का हिसाब मांगा। तीन घंटे तक चले घेराव बाद एक्सईएन ने 11 बिन्दुओं पर लिखित समाधान का आश्वासन दिया। घेराव करते हुए राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि लापरवाह बिजली अधिकारियों की कार्यशैली के कारण भाजपा सरकार की बदनामी हो रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिशाषी अभियंता द्वितीय से पूछा कि नगर पंचायत नगर में 18 घंटे के बजाय एक से दो घंटे ही बिजली दी जा रही है। इसका कारण क्या है। नगर निकाय क्षेत्र को स्वतंत्र फीडर से जोड़ने में देरी क्यों हो रही है, जबकि धनराशि दी जा चुकी है...