बिजनौर, जून 12 -- बिजली कटौती से परेशान मोहल्ले वासियों ने रात्रि में नहटौर विद्युत केंद्र पर पहुंचकर कटौती को लेकर विरोध जताया। राष्ट्रीय लोकदल की युवा टीम ने भी एसडीओ को ज्ञापन देकर विद्युत सुधार की मांग की। राष्ट्रीय लोकदल युवा के नगराध्यक्ष एड.उमैर अख़्तर निवासी क़ाजियान ने अपने खंड अधिकारी मौहल्ला काजियान में ट्रांसफार्मर स्थापित करने एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने की मांग की। बुधवार रात मोहल्ला जोशियान एवं मुख्य बाजार, पंचायती मंदिर व नगर के अनेक लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर बिजली कटौती की समस्या को लेकर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने विद्युत अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं का फोन न उठाने की भी शिकायत की। वहीं मौ रब्बानी अंसारी (बुनकर मजदूर विकास समिति प्रदेश महासचिव) ने मोहल्ला नोधा और मीरा की सराय मे...