बदायूं, जुलाई 12 -- क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों ने शुक्रवार को नलकूपों की बिजली कटौती को लेकर विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। किसानों ने शीघ्र आपूर्ति में सुधार की आधिकारियों से मांग की। किसान भूरे सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों से नलकूपों को दी जाने वाली सप्लाई बाधित है। सिंचाई के अभाव में धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। किसान असरार उल हक ने बताया बिजली सप्लाई न आने के कारण किसानों की खेतों में खड़ी फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रही है। किसान हरि सिंह ने बताया मिश्रीपुर मुकईया फीडर से अगोल, खैरी, नगरिया, बरनी ढकपुरा, नगला ड्ल्लू, नगला जाटान आदि गांव में पांच दिनों से बिजली सप्लाई नहीं आई जिसके कारण किसान धान की रोपाई नहीं हो पा रही हैं। जेई गजेंद्र पाल सिंह से शीघ्र सुधार कराएं जाने की मांग की है। इस मौके भूरे सिंह,...