पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- किसान ने कार्रवाई के लिए कोतवाली में दी तहरीर पूरनपुर, संवाददाता। एक किसान ने राइस मिल पर डेढ़ सौ कुंतल से अधिक गेहूं बिक्री की। मिल स्वामी ने नमी, मुद्दत और धर्मकांटे के नाम पर तीन प्रतिशत की कटौती कर खाते में भुगतान भेज दिया। कटौती की जानकारी लगने फार्मर ने शिकायत की। इस पर राइस मिलर और उसके बेटे ने फार्मर को धमाकाया। उसने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखूपुर दुधिया खुर्द के रहने वाले मनवीर सिंह पुत्र अजीत सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने एक अक्तूबर को 153 क्विंटल 20 किलो गेहूं 2500 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से पीलीभीत हाइवे पर एक पेट्रोल पंप के पास स्थित राइस मिल में बेचा था। राइस मिलर के बेटे ने एक प्रतिशत, नमी, एक प्रतिशत मुद्दत, एक प्रतिशत धर्मकांटे के नाम पर ...