मैनपुरी, अप्रैल 19 -- जनपद में भीषण गर्मी शुरू होते ही बिजली कटौती का खेल शुरू हो गया है। बिजली कटौती के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या भी अब सताने लगी है। दिन में बिजली कटौती तो होती ही है रात में भी बिजली के आने-जाने का कोई समय नहीं है। जिससे रात की नींद और दिन का चैन गायब है। शनिवार को शहर में चार और ग्रामीण, कस्बाई क्षेत्रों में 8 से 10 घंटे की कटौती से लोग परेशान हो गए। बिजली अधिकारियों ने लोगों के फोन नहीं उठाए। शुक्रवार को जिले में भीषण गर्मी के बाद रात में मौसम बदल गया था। पूरब की ओर से तेज हवाएं शुरू हुई तो बिजली चली गई। रात में 12:30 बजे के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हुई तो लोग गर्मी के चलते छतों पर निकल आए। चूंकि हवाओं ने आंधी का रूप ले रखा था। जिससे छतों पर भी लोग नहीं सो सके। लगातार 3 घंटे की कटौती के चलते लोग रात में ज...