प्रयागराज, मई 11 -- एक ओर जहां शहरवासी भीषण गर्मी से बेहाल हैं। दूसरी ओर बिजली ट्रिपिंग, कटौती और लो वोल्टेज ने परेशानी और बढ़ा दी है। साउथ मलाका के रहने वाले राहुल ने बताया कि रविवार को छुट्टी का दिन था तो ज्यादातर लोग घर में थे। दोपहर में भीषण गर्मी के चलते तापमान भी 40 डिग्री से अधिक पहुंच गया। इस बीच बिजली विभाग ने बिना सूचना दिए छह घंटे की कटौती कर दी। साउथ मलाका से लेकर नार्थ मलाका तक बिना बिजली के लोग दिनभर परेशान हुए। वहीं, नेवादा के पंकज ने बताया कि रविवार दोपहर 12:30 बजे बिजली गुल हो गई, जो आधे घंटे बाद आई, लेकिन यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। मम्फोर्डगंज, फौव्वारा चौराहा, म्योराबाद, पुराना कटरा, बेली, शीशमहल, अटाला, हड्डीगोदाम, गढ़ी सराय, बादशाही मंडी, मोहत्सिमगंज, छोटा बघाड़ा, बक्शी खुर्द सहित दर्जनों मोहल्लों में बिजली कटौती औ...