मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- औराई, एक संवाददाता। नेपाल के जल अधिग्रहण इलाके में बारिश से बागमती के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। दो दिनों तक जलस्तर बढ़ने के बाद गुरुवार को कटौझा में बागमती खतरे के निशान से करीब डेढ़ मीटर नीचे थी। संभावित बाढ़ को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा बोरी में मिट्टी भरकर पैकिंग का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि, एक दर्जन गांवों के लोगों के समक्ष समस्या यथावत बनी हुई है। नदी में अचानक पानी बढ़ने पर लोग नाव से सामान लेकर तटबंध पर आ जाते हैं, फिर कम होने पर घर चले जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेनीपुर से महेशवारा तक करीब एक दर्जन जगहों पर बांध जर्जर है। बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। बारिश के समय में लोगों का जीवन नारकीय हो जाता है। बाढ़ के दौरान सबसे बड़ी समस्या बुजुर्ग, बीमार के साथ मवेशी चारा की हो जाती ह...