सीतामढ़ी, अगस्त 11 -- रुन्नीसैदपुर । राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 22 पर स्थित कटौझा पुल पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर एक की मौत हो गयी। वहीं तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं बाइक सवार महिला मामूली रुप से जख्मी हैं। मृतक की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देकुली रायपुर गांव के सतीश कुमार के रूप में हुई है। घायलों की पहचान नहीं हो पाई हैं। वहीं मौके पर पहुंची औराई थाना की बेदौल ओपी पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी एक महिला सहित तीन लोगों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर पहुंचाया। वहीं महिला को स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी के तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे । जबकि मुजफ्फरपुर की तरफ से बाइक पर सवार दो महिला और एक पुरुष रून्नीसैदपुर की तरफ आ रहे थे। तभी दोनों की आमने-सामने की...