बांका, मई 11 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। शहरों से लेकर छोटे इलाकों तक प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कुछ क्षेत्रों में सुरक्षा तैयारियों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। कटोरिया, चांदन और करझौंसा जैसे क्षेत्रों में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा में मौजूदा माहौल को देखते हुए कोई बदलाव नहीं किया गया है। कटोरिया रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में सिर्फ 5 आरपीएफ जवानों की तैनाती है। जबकि कुछ वर्ष पहले तक यहां 12 जवानों का बल हुआ करता था। सुरक्षा बलों की यह संख्या समय के साथ घटती चली गई, लेकिन उसके बाद कोई पुनर्स्थापन या वृद्धि नहीं की गई। स्टेशन प्रबंधक पंकज कुमार के अनुसार उपलब्ध जवानों को न केवल कटोरिया स्टेशन की देखरेख करनी होती है, बल्कि पास के चांदन और करझौंसा रेलवे स्टेशनों का भी निरीक्षण इन्हीं से कराया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...