बांका, मई 19 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया-सिमुलतल्ला मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के मचना गांव के पास सड़क किनारे रविवार सुबह कटोरिया पुलिस द्वारा एक अज्ञात शव बरामद किया गया। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां 72 घंटे तक शव को संरक्षित रखा जाएगा, ताकि पहचान की प्रक्रिया पूरी की जा सके। जानकारी के अनुसार आसपास के किसी व्यक्ति ने मॉर्निक वॉक के दौरान सड़क किनारे खून से लतपत एक व्यक्ति को पड़ा देख कटोरिया पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, अपर थानाध्यक्ष सुभाष पासवान, सअनि उपेंद्र तिवारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। पुलिस के अनुसार म...