बांका, अक्टूबर 14 -- बांका, वरीय संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बांका जिला प्रशासन ने मतदान व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, हालांकि पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं दाखिल किया। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मतदान आगामी 11 नबंवर को कराया जाना है। डीएम ने बताया कि जिले में कुल 1855 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 261 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन केंद्रों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही मतदान कराया जाएगा। इनमें कटोरिया व...