बांका, दिसम्बर 10 -- बांका, निज संवाददाता। बांका शहर के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित हर घर नल जल योजना का प्याऊ महीनों से खराब पड़ा है,यहां टंकी केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। जिसके कारण यात्रियों, दुकानदारों और बस स्टाफ को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बस स्टैंड में तीन पानी की टंकियां लगी हुई हैं। इनमें से दो टंकियों से अलग-अलग वार्डों में रहने वाले घरों को जलापूर्ति होती है, जबकि तीसरी टंकी से बस स्टैंड परिसर में लगे नलों में पानी सप्लाई की व्यवस्था है।स्थानीय लोगों के अनुसार स्टैंड के सभी नल लंबे समय से टूटे पड़े हैं, जिसके कारण टंकी में पानी होने के बावजूद यात्रियों और दुकानदारों को एक बूंद पानी भी नहीं मिल पाता। भीड़भाड़ वाले इस स्टैंड पर हर दिन सैकड़ों यात्री बसों का इंतजार करते हैं, लेकिन पीने के पानी जैसी मूलभूत सु...