बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- कटोरिया में लगेगा नालंदा के समाजसेवियों का जमावड़ा सावन में करेंगे कांवरियों की सेवा फोटो : 07 नूरसराय 01 : बांका जिले के कटोरिया में निर्माणाधीन नि:शुल्क नालंदा जिला कांवरिया सेवा शिविर। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेला की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। श्रावणी मेला को देखते हुए इस वर्ष भी देवघर जाने वाले कांवरियों की सेवा के लिए बांका जिले के कटोरिया में नालंदा के समाजसेवियों का जमावड़ा लगेगा। नि:शुल्क नालंदा जिला सेवा शिविर का निर्माण अंतिम चरण में है। बीते तीन वर्षों से नूरसराय के समाजसेवी चौर बिगहा निवासी सह परविंदर इंटरप्राइजेज के निदेशक अरविंद कुमार सिन्हा द्वारा नि:शुल्क कांवरियों की सेवा की जा रही है। अरविंद कुमार सिन्हा व उनके सहयोगी समाजसेवी जिले के गिरियक प्रखंड के दुर्गापुर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया ...